Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

युसुफपुर स्टेशन पर है इस ट्रेन का स्टॉपेज, ट्रेन के 11 डब्बे पटरी से उतर गए

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेन संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस ट्रैक से डिरेल हो गई है। इस ट्रेन का मोहम्मदाबाद के युसुफपुर स्टेशन पर भी निर्धारित स्टोपेज है। इस ट्रेन के 11 डब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा नासिक के समीप लहावित और देवलाली के बीच हुआ है।


इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर रेलवे ने यात्रियों की परिजनों की ओर से यात्रियों की खोज खबर और अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रेलवे इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इस हादसे में किसी भी यात्री की मौत नहीं होने की पुष्टि रेलवे ने की है। साथ ही रेल यातायात के लिए अप रेल लाइन को उपलब्ध बताया गया हैं।

पवन एक्सप्रेस डिरेलमेंट को देखते हुए कई ट्रेनों को नियंत्रित कर और कई के मार्ग परिवर्तन करके चलाए जाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसके साथ ही गाजीपुर,बलिया और वाराणसी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के दिए जानकारी के अनुसार वाराणसी,बलिया और गाजीपुर के लिए रेलवे की ओर से सहायतार्थ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में पढ़े।

पूर्वोत्तर रेलवे लाइन निम्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था की है:

  • कमर्शियल कंट्रोल पूर्वोत्तर रेल वाराणसी :- 05422550999
  • गाजीपुर स्टेशन:- 8303986909
  • बलिया स्टेशन :- 8303989247
  • छपरा स्टेशन: 9262399207
  • वाराणसी सिटी: 08303994411


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr