Responsive Ad Slot

About Us

About Us

नाम - संदीप कुमार शर्मा 
शैक्षणिक योग्यता- पत्रकारिता से MA
रुचि- दिलदारनगर न्यूज़, धर्म अध्यात्म विषय और मुहूर्त पर लेख लिखना

15 वर्षों तक अखबार में काम करने का अपना अनुभव

मेरा नाम संदीप कुमार शर्मा है हम भारतवर्ष के उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ीपुर (दिलदारनगर) में रहते हैं। 

शिक्षा :- 

मेरा प्रारंभिक पढ़ाई दिलदारनगर के स्कूलों में हुआ था। विश्व विद्यालय की पढ़ाई गाज़ीपुर जिला से किया है। हमने 1993 मैं गाज़ीपुर से छपने वाले अखबार नवभारत टाइम्स में बतौर रिपोर्टर के रूप में ज्वाइन किया था। 

मुख्य काम :- 

1995 में नवभारत टाइम्स का गाज़ीपुर एडिशन बंद हो गया। इसके बाद गाज़ीपुर और दिलदारनगर मैं आकर स्थानीय अखबार प्रभात खबर में बतौर रिपोर्टर काम करने लगा। 

वर्ष 2000 में प्रभात खबर छोड़कर हिंदुस्तान दैनिक में रिपोर्टर के रूप में काम करने लगा और लगातार 2016 तक काम करता रहा इस दौरान धर्म अध्यात्म से संबंधित रिपोर्टिंग पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखा फिलहाल रिपोर्टिंग का काम छोड़कर स्वतंत्र रिपोर्टर बन गया और मई दिलदारनगर वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखने लगा।

वर्तमान समय :- 

वर्तमान समय में धर्म और अपने जिला के विशेष खबरों पर आधारित विभिन्न विषयों पर आलेख लिख रहा हूं।

ब्लॉग बनाने का उद्देश्य :- 

इस ब्लॉग को बनाने के पीछे मेरा एक ही उद्देश्य है लोगो को हिन्दू धर्म और अपने दिलदारनगर के बारे में सही जानकारी देना और सभी जानकारी देना जो उनके लिए महत्वपूर्ण है । 

आज के समय मे लोग अपने जाती धर्म और एस्ट्रोलॉजी को भूलते जा रहे है खासकर हिन्दू धर्म मे इसलिए मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से उन सबको फिर से एक बार एक जगह एकत्रित करने का स्वप्न देख रहा हूँ । 

हम अपने ब्लॉग में धर्मा आध्यात्म से संबंधित लेख लिखता हूं। मेरे ब्लॉग पर आने वाले आगंतुक लोगों को दिलदानरगर से संबंधित न्यूज़, धर्म से संबंधित लेख, पर्व त्योहार और मुहूर्त से संबंधित जानकारियां मिलेगा ।

इस लेख पे क्या क्या पढ़ने को मिलेगा ? 

  • दिलदारनगर की विशेष खबर
  • मसलन कैसे करें व्रत,
  • व्रत की महानता, 
  • व्रत करने का समय और मुहूर्त 
  • व्रत में लगने वाले सामग्रियों की सूची और 
  • अधात्विक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। 

इसके अलावा वेद और पुराणों में वर्णित कथाओं का विस्तार से वर्णन और देवी देवताओं के जन्म की कथा भी विस्तार से पढ़ सकते हैं। 

निवेदन :- 

हम आम पाठकों से निवेदन करते हुए बता देना चाहते हूं कि मेरे बिना आज्ञा के मेरे वेबसाइट से किसी प्रकार का छेड़छाड़ करने की कृपा न करें। 

कोई भी पाठक या आगंतुक मेरे बारे में जानकारी लेने के लिए ई-मेल से संपर्क कर सकते हैं और मेरे बारे में मुझसे प्रश्न पूछ सकते हैं। मैं वादा करता हूं कि सभी पाठकों को अपने बारे में सभी तरह की जानकारी देने में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी। 

अंत में और बता देना चाहता हूं कि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे ब्लॉक से किसी प्रकार का छेड़छाड़ करता है, तो उसे कानूनी मसला माना जाएगा और जो भी संभव हो सकेगा उस पर कार्रवाई करने के लिए हम वचनबद्ध रहेंगे।

धन्यवाद ❤️🙏🙏❤️

Don't Miss
© all rights reserved
made with by DildarNagar