Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर की प्रवेश परीक्षा में 1795 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 2972 हुए शामिल

गाजीपुर शहर के पुलिस लाइन के पास स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन बुधवार को किया गया। कक्षा की 40 सीट के लिए दिन में साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा हुई। इसमें सभी 16 विकासखंडों के 4767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 2972 अभ्यर्थी ही शामिल हुए जबकि 1795 अनुपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर

परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जखनिया विकासखंड क्षेत्र के थे जबकि भांवरकोल ब्लॉक में संख्या सबसे कम थी। कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें सनशाइन सीनियर सेकेंड्री स्कूल जखनिया, केंद्रीय विद्यालय, बापू इंटर कॉलेज सादात तथा एमजेआरपी पब्लिक स्कूल शामिल थे। इसके अलावा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, शाहफैज पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था।

परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी लगाए गए थे। अभिभावकों के साथ आए परीक्षार्थियों को बारिश का भी सामना करना पड़ा। उन्हें बारिश के बीच सुरक्षित ठिकानों में शरण लेनी पड़ी। केंद्रों के आसपास गहमा-गहमी रही। इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। उन्होंने कई केंद्रों का निरीक्षण किया।

ब्लॉकवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति

जखनिया ब्लॉक में 1031 परीक्षार्थियों में 550 शामिल हुए। वहीं मरदह 244 में 170, सादात 525 में 266, बाराचवर 184 में 125, मुहम्मदाबाद 238 में 167, कासिमाबाद 276 में 188, भदौरा 114 में 86 एवं गाजीपुर के 475 में 318 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसके अलावा मनिहारी में 282 में 204, बिरनो 209 में 149, भांवरकोल 108 में 67, जमानिया 207 में 116, रेवतीपुर 145 में 102, सैदपुर 196 में 130, देवकली 327 में 203 तथा करंडा विकासखंड के 206 में 131 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr