Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

आज भारत आ रहा Realme का 8000 रुपए से कम का फोन, फीचर्स की होगी भरमार

Realme का बजट स्मार्टफोन Narzo 50i Prime आज भारत में लॉन्च होने वाला है। Realme वेबसाइट के मुताबिक, Realme Narzo 50i Prime भारत में 13 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा। ये फोन अमेजन के जरिये सेल किया जाएगा। यह Realme Narzo 50 सीरीज का हिस्सा होने वाला है। 

Realme Narzo 50i Prime की खासियत 6.5-इंच डिस्प्ले, Unisoc T612 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी है। आइए लॉन्च से पहले आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ: 

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। हुड के तहत, Narzo 50i Prime एक ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Android 11 (गो संस्करण) पर चलता है। Narzo 50i में 5000mAh की बैटरी है। यह माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 8MP रेजोल्यूशन के साथ पीछे की तरफ सिंगल रियर कैमरा है और आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर 5MP का सेल्फी कैमरा है।

Realme Narzo 50i Prime की संभावित कीमत 

Realme Narzo 50i Prime दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है - 3GB + 32GB और 4GB + 64GB। डिवाइस के 3GB + 32GB वैरिएंट की कीमत $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) है। जबकि, Narzo 50i Prime के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत $109.99 (लगभग 8,800 रुपये) है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr