Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जनपद में कोरोना टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक

जनपद के नोडल अधिकारी सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन, गो-आश्रय केन्द्र सहित ठंड से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों पर समीक्षा किया। वहीं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।

जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का लक्ष्य 27 लाख 54 हजार 132 है। जिसमें पहली डोज 26 लाख 64 हजार 318 तथा दूसरी डोज 12 लाख 95 हजार 583 लोगों को लगायी गयी। टीकाकरण बढाये जाने के लिए टीकाकरण टीमों की संख्या 415 कर दी गयी है। 15 से 18 वर्ष किशोरों को लक्ष्य-253910 के सापेक्ष पहली डोज 81 हजार 608 लगायी गयी है। निगरानी समितियों एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर(आईसीसीसी) की ओर से 1238 ग्राम निगरानी समितिया एवं 25 मुहल्ला निगरानी समितियां सक्रिय कर दी गयी है। 

नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने 20 जनवरी तक प्रथम डोज का शत-प्रतिशत एंव द्वितीय डोज का 75 प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि ऑनलाईन डाटा फीड करने के लिए जिले में टेक्निकल टीम की आवश्यकता है। जिसपर नोडल अधिकारी ने मिशन निदेशक को पत्र भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान जिले में मुख्यालय पर दो व तहसीलो मे 18 स्थानो पर रैन बसेरा बनाये गये है। अबतक निःशुल्क वितरित 12 हजार 169 कम्बल सभी तहसीलो को मिलाकर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर व्यक्त्यिों/परिवारों को दिया गया है। 

गाजीपुर में 24 अस्थाई एंव दो वृहद गोआश्रय स्थल संचालित है। जिनमें कुल 2290 गोवंश संरक्षित है। सभी गो-आश्रय स्थलों पर शीतलहर से बचाव हेतु शेड के चारो तरफ मोटी पॉलीथिन शीट व अलाव की व्यवस्था के साथ ही उनके चारा एवं पीने के लिए शुद्ध पानी की समुचित व्यवस्था सहीं कराने के लिए निर्देश जारी किया है। इस दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू.रा. सुशील लाल श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr