Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, अखिलेश कुमार आजमगढ़ व IPS आरके भारद्वाज मिर्जापुर के DIG बने

उत्तर प्रदेश में एक बार फ‍िर से पुलिस प्रशासन में एक नए सिरे से बदलाव किया गया है। यूपी पुलिस प्रशासन में पूर्वांचल में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। आजमगढ़ के डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे का तबादला अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पद पर किया गया गया है। जबकि आईपीएस अखिलेश कुमार को आजमगढ़ रेंज का नया डीआइजी बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस आरके भारद्वाज मिर्जापुर रेंज के डीआइजी बनाए गए हैं।

शासन स्‍तर पर पुलिस महकमे में कई तबादले किए गए हैं, पूर्वांचल के तीन जिलों में भी बदलाव हुआ है। इनमें आजमगढ़ परिक्षत्र के डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे का तबादला अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पद पर हुआ है। वहीं अखिलेश कुमार को आजमगढ़ रेंज का नया डीआइजी बनाया गया है। इसके अलावा आरके भारद्वाज मिर्ज़ापुर रेंज के डीआइजी बनाए गए हैं।

सुभाष चंद्र दुबे करीब डेढ वर्ष तक आजमगढ़ में तैनात रहने के दौरान सुर्खियों में रहे। इन्होंने कुख्यात कुंटू सिंह और बाहुबली मुख्तार की नकेल कसने को लेकर भी सुर्खियों में रहे। पूर्वांचल के माफ‍ियाओं पर लगाम लगाने और उनकी संपत्तियों को जब्‍त करने के लिए उनकी पहल ने पूर्वांचल को काफी हद तक भयमुक्‍त करने में मदद की है। इस समय जिले के कई बड़े माफ‍िया या तो जेल में हैं या पूर्वांचल छोड़ चुके हैं। वहीं उन्‍होंने जनता को भय मुक्‍त करने में पुलिस को पूरी छूट दी तो जिले के शातिर एक लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश को मुठभेड़ में साथियों संग मिलकर ढ़ेर किया था। 

स्पोर्ट्स में बैडमिंटन को भी उन्‍होंने जिले में बढ़ावा दिया। जिले स्‍तर पर कई प्रतियोगिताओं में जीते भी। कोरोन काल में जरूरतमंदों तक खुद सहायता सामग्री लिए रात के अंधेरे में जा पहुंचते थे। ज्यादा दिन नही बीते जब एक मान की गुहार पर मासूम को मऊ में ब्लड उपलब्ध कराया था। 

अपने तबादले के बाद उन्होंने एक मीडियाकर्मी  से बातचीत में कहा कि भोलेनाथ की नगरी में अब लोगों की सेवा करूंगा। वाराणसी में कानून व्‍यवस्‍था के साथ ही जनहित और जन समस्‍याओं का त्‍वरित निस्‍तारण और कानून का राज कायम करना प्राथमिकता रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr