Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दो बसों की भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौत, आधा दर्जन घायलों में दो गंभीर: CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक डबल डेकर बस से आमने-सामने की भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में आध दर्जन घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक और उनके परिवार के लोगों के प्रति संवेदना जताने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। बहराइच के जरवल रोड में दो बसों की आमने-सामने तेज टक्कर में तीन यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक है, जिन्हेंं ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। 

जरवलरोड थाना अंतर्गत घाघराघाट के निकट शुक्ला ढाबा के सामने देर रात लखनऊ की तरफ से आ रही रोडवेज बस व सामने से आ रही डबल डेकर बस की टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इसमें मौके पर ही 35 वर्षीय शिवनाथ शुक्ल पुत्र पप्पू शुक्ल निवासी माझा तरहटा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा, 32 वर्षीय आकाश तिवारी पुत्र रामराखन निवासी भगहरबुलंद थाना कोतवाली जनपद गोंडा, रोडवेज बस चालक 50 वर्षीये रामचंद्र पुत्र अज्ञात की मौत हो गई। 

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया, जहां घायल हनीफ पुत्र अब्दुलहक निवासी सिरौली थाना हुजूरपुर बहराइच, विजयशंकर पुत्र सुरेश निवासी देदूभार थाना मटेरा बहराइच, प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली गोंडा, प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी वेदभार थाना मटेरा बहराइच, हिमांश दुबे पुत्र देवेंद्रनाथ निवासी रमचेरापुर थाना वजीरगंज गोंडा, प्रखर दुबे पुत्र देवेंद्रनाथ निवासी रमचेरापुर थाना वजीरगंज गोंडा घायल हो गए, जिनमें हिमांशु व प्रखर दुबे की हालत नाजुक होने के कारण उन्हेंं ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। बाकी का इलाज चल रहा है। 

समय से पहुंचती पुलिस तो बच सकती थी बस चालक की जान: 

बस चालक काफी देर तक स्टेरिंग में फंस कर तड़पता रहा। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचने में एक घंटा लगा। चार किलोमीटर का सफर तय करने में पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो रोडवेज बस चालक की जान बच सकती थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख: 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बहराइच में सड़क हादसे पर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मृतकों के स्वजनों को ढांढस भी बंधाया। उन्होंने घायलों के वहां पर समुचित इलाज करने के निर्देश देने के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr