Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

पंचायत चुनाव: जीत कर आने वाले नए ग्राम प्रधानों को मिलेगा 166 करोड़ के काम का 'गिफ्ट'

यूपी पंचायत चुनाव में कानपुर जिले में जीत कर आने वाले नए प्रधानों की मौज ही मौज रहेगी। उन्हें विकास कार्यों के लिए भरपूर बजट मिलेगा। वह करीब 166 करोड़ रुपए विकास कार्यों में खर्च कर सकेंगे। 

गौरतलब है कि जिले की सभी 590 ग्राम पंचायतों में खर्च करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 53-53 करोड़ के टायड और अनटायड फंड मिले हैं। जबकि पांचवे वित्त आयोग से मिली धनराशि में करीब 17 करोड़ और पिछले वित्तीय वर्ष का बकाया करीब 43 करोड़ रुपए ग्राम पंचायतों के खातों में पड़े हैं। सबसे ज्यादा धनराशि भीतरगांव और घाटमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में पड़ी है। 

जबकि सबसे कम ककवन ब्लॉक में है। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि चुनाव जीत कर आने वाले प्रधानों के सामने बजट का कोई संकट नहीं होगा। टायड और अनटायड फंड नियमानुसार सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधान टायड फंड का इस्तेमाल ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण जैसे कामों के लिए कर सकते हैं। जबकि अनटाइड फंड से नाली सड़क-खड़ंजा जैसे निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr