Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

चतुर्थ जमानियां अंतर्गत उपखण्ड दिलदारनगर व जमानिया में, अंतिम दिन वसूले गए 10.30 करोड़ रुपये

एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत वितरण खण्ड द्युतिय के अतंर्गत मुहम्मदाबाद व सदर मिलाकर कुल 4000 लोगों का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर 4 करोड़ जमा कराया गया। खण्ड तृतीय सैदपुर के उपखण्ड नंदगंज व सैदपुर मिलाकर कुल 2500 लोगों का छूट अन्तर्गत पंजीयन कराकर 1 करोड़ 80 लाख जमा कराये गये। वहीं अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि सैदपुर, रामपुर, खानपुर, अनौनी, भीमापार में सर्वर अचानक फेल हो जाने के कारण भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल बुलाया गया, तब जाकर भीड़ को काबू में किया गया। इसमें बहुत लोगों को ओटीएस का लाभ नहीं मिल पाया। इसे लेकर आमजनता में काफी आक्रोश देखने को मिला। 

खण्ड चतुर्थ जमानियां अंतर्गत उपखण्ड दिलदारनगर व जमानिया में कुल मिलाकर 1500 लोगों का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर कुल 1 करोड़ 50 लाख जमा कराया गया। इसमें अधिशासी अभियंता जमानियां महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मात्र 15 दिन का ओटीएस का समय दिया गया था। उसमें बहुत सारे उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, जो उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है। खण्ड प्रथम लालदरवाज प्रांगण में पंजीकरण को लेकर काफी गहमा गहमी रही। दिन भर आपाधापी की स्तिथि बनी रही। सर्वर फेल होने पर हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं को अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह पहुंचकर किसी तरह उन्हें समझाकर शांत कराया। प्रथम खंड अंतर्गत उपखण्ड मरदह व जखनियां में कुल मिलाकर 3000 ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर 3 करोड़ जमा कराये गये। 

उपखंड अधिकारी मरदह अभिषेक राय ने बताया कि ओटीएस को लेकर काफी उत्साह लोगों में देखने को मिला। वहीं 15 दिन में जो छूट की समय सीमा कम होने के कारण बहुत उपभोक्ता अभी भी ओटीएस से वंचित रह गए हैं। दुल्लहपुर मेगा कैम्प में मुख्य रूप से सहायक अभियंता अभिषेक राय, एसडीसी विजयशंकर राय, जेई वीरबहादुर लाल, जेमटी अश्विनी सिंह, राकेश अनुरागी, ऑपरेटर आशिफ अंसारी एव समस्त रीडर व संविदा कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr