Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सैदपुर में विद्यार्थियों ने मचाया होली का हुड़दंग, छुट्टी में स्कूल से घर तक खेलते रहे होली

सैदपुर के स्कूलों में आगामी होली त्यौहार की छुट्टी के पूर्व सोमवार को विद्यार्थियों ने जमकर होली का हुड़दंग किया। छुट्टी से पहले विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों को खूब अबीर गुलाल लगाया। साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर होली के त्यौहार की शुभकामना दिया। फिर होली के बाद एक दूसरे से विद्यालय में मिलने का वादा भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अध्यापकों को अबीर का टीका लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।

ghazipur-news-abir-engaged-classmates-by-running-playing-holi

आगामी होली त्यौहार की छुट्टियों के पूर्व सोमवार को क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई का आखिरी दिन था। इस दिन की तैयारी विद्यार्थियों ने पहले से ही कर ली थी। लगभग सभी विद्यार्थी सोमवार को अपने स्कूल बैग में अबीर गुलाल भी लेकर पहुंचे थे। यह बात अध्यापकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी पता थी। इसलिए सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के पूर्व लगभग आधे घंटे के लिए विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने होली का हुड़दंग मचाते हुए, अपने अपने दोस्तों को जमकर अबीर गुलाल लगाया

स्कूल से लेकर घर तक अबीर गुलाल संग विद्यार्थियों ने मचाया हुड़दंग

स्कूल में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने से ही विद्यार्थियों का मन नहीं भरा। छुट्टी होने के बाद भी विद्यार्थी रास्ते में एक दूसरे को अभी गुलाल लगाते हुए रंगों से सराबोर होकर घर पहुंचे। रंगों के साथ ज्यादा धमाचौकड़ी मचाने वाले विद्यार्थियों को घर पहुंचने पर अभिभावकों की डांट भी खानी पड़ी। कुछ ने तो कपड़े बदल कर काम चला लिया। लेकिन कई विद्यार्थियों को घर लौटने के बाद नहाना भी पड़ा। स्कूल से लेकर घर तक विद्यार्थियों की यह होली राहगीरों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह नजारा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों से लेकर, जीबी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, केरला मॉडल पब्लिक स्कूल, आर जे पी स्कूल, दयानंद सरस्वती स्कूल आदि विद्यालयों में देखने को मिला।

सबको रंग लगाकर दिया सौहार्द और भाईचारे का संदेश

कई विद्यालयों में लोगों को सौहार्द, भाईचारे और सावधानी का संदेश देने के लिए सांकेतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी धर्म और समुदाय की वेशभूषा धारण कर विद्यार्थियों ने सबके साथ मिलकर होली त्यौहार को सेलिब्रेट किया। इस दौरान अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सावधानीपूर्वक होली का त्योहार मनाने के प्रति जागरूक किया। सभी को केमिकल युक्त कलर से बचने, आंखों को रंगों से बचाने, रंग खेलने से पहले की जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr