Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

इंस्टाग्राम पर आए दो कमाल के फीचर्स, Reels बनाने वाले हो जाएंगे खुश

इंस्टाग्राम ने पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक टॉक की तरह दो नए फीचर अपने प्लेटफार्म पर जोड़ हैं। यह दो फीचर टेक्स्ट टू स्पीच (Text to Speech) और वॉइस इफेक्ट (Voice Effects) हैं। कंपनी ने अपने कम्युनिटी पेज पर बताया कि इंस्टाग्राम पर Reels बनाने वाले यूजर्स इन नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि इन दोनों फीचर्स का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो रील्स को और बेहतर बनाने के काम आएंगे। 

टेक्स्ट टू स्पीच फीचर उन लोगों के बेहद काम आएगा जो Reels में अपनी आवाज ना देकर टेक्स्ट को ही आर्टिफिशियल वॉइस बनाना चाहते हैं। यानी आप जो भी टाइप करेंगे उसकी आवाज reels में खुद ब खुद आ जाएगी। वहीं, वॉइस इफेक्ट टूल के जरिए यूजर ऑडियो और वॉइस ओवर को मॉडिफाई कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों फीचर को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें Text to Speech फीचर का इस्तेमाल

  • स्टेप 1: सबसे पहले Instagram ऐप ओपन करें और Reels वाले सेक्शन में जाएं। अब नई रील बनाने के लिए इंस्टाग्राम कैमरा खोलें।
  • स्टेप 2: आप या तो रील रिकॉर्ड कर सकते हैं या गैलरी से कोई वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 
  • स्टेप 3: अब नया टेक्स्ट लिखने के लिए Text टूल पर जाएं।
  • स्टेप 4: जब आप अपना टेक्स्ट लिख लेंगे तो नीचे की तरफ Text to Speech का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। 
  • स्टेप 5: यहां आपको वॉइस के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। अपनी पसंद की आवाज सिलेक्ट कर लें। 

कैसे करें Voice Effects टूल का इस्तेमाल

इंस्टाग्राम कुल पांच वॉइस इफेक्ट ऑफ्शन पेश कर रहा है, जिनका जरिए आप ऑडियो को आर्टिफिशियल वॉइस में बदल सकते हैं। इनमें एनाउंसर, हीलियम, जाइंट, रोबोट और गायक शामिल हैं। इसके लिए आपको पहले एक रील रिकॉर्ड करनी होगी और फिर ऑडियो मिक्सर में म्यूजिक नोट पर टैप करना होगा। आपको Effects मेनू दिखाई देगा, जहां आप अपने इंस्टाग्राम रील पर अलग-अलग आवाज़ों का चयन कर सकते हैं। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr