Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जिला निवासी मिस इंडिया को मिला यादव शिरोमणि सम्मान

गाजीपुर जिला निवासी मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस-2018 व बालीवुड एक्ट्रेस रचना सिंह को अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की ओर से 'यादव शिरोमणि सम्मान 2021' से सम्मानित किया गया। रचना सिंह को यह सम्मान मुख्य अतिथि नेपाल के सांसद व पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मातृका प्रसाद यादव और विशिष्ट अतिथि नेपाल के जनकपुर विधानसभा की विधायक डा. रीना यादव, भोपाल की पूर्व मेयर व विधायक कृष्णा गौर, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

वाराणसी में बुद्धा थीम पार्क सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में रचना के साथ 25 और विशिष्ट जन भी सम्मानित हुए। इसमें जनपद के युवा साहित्यकार पवन यदुवंशी भी शामिल हैं। रचना सिंह ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा पहली शर्त है। शिक्षा से व्यक्ति में सोचने-समझने व तर्क करने की क्षमता विकसित होती है। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप बड़े सपने देखिए, लेकिन उसे पूरा करने के लिए जी-जान लगा दीजिए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। विशिष्ट अतिथि भोपाल की पूर्व मेयर कृष्णा गौर यादव ने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए आचरण व्यवहार करने चाहिए। शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है। समाज को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। नेपाल की विधायक रीना यादव ने कहा कि हम सभी को संगठित होना होगा, तभी कोई बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री महेंद्र यादव भंते, पन्नेलाल यादव यश भारती अवार्ड (एशियाड कुश्ती कांस्य पदक विजेता), राममिलन यादव यश भारती अवार्ड, मेवा यादव यश भारती अवार्ड, उत्तर प्रदेश केशरी, गोपाल पहलवान, आईपीएस सौरभ यादव, शालिनी यादव, डा. कौशलेंद्र यादव आरटीओ वाराणसी, न्यायाधीश अनिल यादव ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में प्रदेश, देश और विदेशों से काफी संख्या में गणमान्य यादव बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम में डा. उमाशंकर यादव, बृजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, बमबम यादव, डा. संध्या यादव, डा. संजय यादव, राकेश यादव रोशन, सिटू यादव, अखिलेश यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बृजेश यादव डब्लू व संचालन डा. उमाकांत यादव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr