Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

भांवरकोल क्षेत्र के इलाकों में पहुचने लगा बाढ़ का पानी, गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टुटा

भांवरकोल जलस्तर में लगातार उफनती गंगा का पानी क्षेत्र के गांव सेमरा, शेरपुरकलां, शिवराय कापूरा, शेरपुर खुर्द वीरपुर, फिरोजपुर, निकरोजपुर, बच्छलपूरा मच्छटी, रानीपुर महेशपुर, नकटीकोल, फखनपुरा, कुन्डेसर, पलियां-बुजुर्ग आदि गांवों के मैदानी इलाकों में पसरना शुरू कर दिया है। 

इसके चलते कई गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। बाढ़ के चलते व्यवसायिक खेती के पानी में डूबने से करोड़ों रुपए की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाने से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। गंगा नदी के निकटवर्ती बसे हुए गांवों उनकी स्थिति बद से बदतर से होती जा रही है। ज्ञात है कि सबसे बड़े राजस्व ग्राम पंचायत शेरपुर की हालत यह है यहां लगभग एक हजार बिगहे में करैला, परवल, लौकी, धान आदि की लहलहाती फसल बाढ़ के पानी में डूब गयी। 

इतना ही ब्यवसायिक खेती के इस दौर में बाड़ इलाके के शेरपुर कलां, फिरोजपुर, शेरपुर खुर्द एवं कुन्डेसर, रानीपुर, गांव में मिर्च की फसल बाढ़ में डूब गयी है। शेरपुर कलां चट्टी से महावीर धाम जाने के रास्ते पर लगभग डेढ़ मीटर पानी धारा के रूप में बह रही है। पलायन कर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr