Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

कोरोना अपडेट: जानिए यूपी के किस जिले में कितने पॉजिटिव केस, कहां नया रिकार्ड बना

कोरोना ने यूपी में संक्रमण का नया रिकार्ड बना दिया है। शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 12787 नए केस सामने आए।  शनिवार को प्रदेश में 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में संक्रमण इतनी तेज गति बढ़ रहा है कि इसकी रिकवरी रेट जो डेढ़ पूर्व 99 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी थी वह घटकर 90 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यही स्थिति कुल सक्रिय केसों की है। मात्र एक माह के भीतर प्रदश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 36 गुना अधिक बढ़ गई है।

बीते 10 मार्च को प्रदेश में कुल सक्रिये केसों की संख्या मात्र 1689 थी जो आज 10 अप्रैल को 58,801 पर पहुंच चुकी है। इस बीच अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 2,12,213 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं जो अब तक एक दिन में की गयी कोविड टेस्टिंग में सर्वाधिक है। इसमें भी करीब 93,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 3,65,57,245 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 6,76,739 पाजिटिव केस हो चुके है। बीते एक दिन के दौरान कोरोना से ठीक होने के कारण 2207 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह से प्रदेश में अब तक 6,08,853 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

इन जिलों में हुई कोरोना से मौतें-
शनिवार को प्रदेश में 48 लोगों की मौत हो गई। इसमें लखनऊ में 23, कानपुर नगर में 06, प्रयागराज में 02, वाराणसी में 02, मुजफ्फरनगर में 02, कुशीनगर में 02, मुरादाबाद में 01, बलिया में 01, अयोध्या में 01, मथुरा में 01, रायबरेली में 01, रामपुर में 01, गोण्डा में 01, सोनभद्र में 01, फर्रुखाबाद में 01, बांदा में 01 तथा पीलीभीत में 01 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr