Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

UP के 19 जिलों में पीएम आवास की बुकिंग एक सितंबर से, ऐसे करना होगा आवेदन


उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेश के 19 शहरो में 3516 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की बुकिंग खोल दी है। एक सितम्बर से लोग इनकी बुकिंग करा सकेंगे। यह मकान गरीबों को केवल 3.50 लाख रुपऐ में मिलेंगे। 

सबसे ज्यादा मकानों के लिए लखनऊ में बुकिंग खोली गयी है। यहां 816 मकानों के लिए पंजीकरण खुला है। लोग 100 रुपए में पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकेंगे। पांच हजार रुपए पंजीकरण धनराशि के साथ इन्हें उन्हीं बैंकों में जमा भी किया जाएगा जहां से आवेदन खरीदेंगे।

पहले आवास विकास ने पांच साल की किश्तों पर मकान देने का प्रस्ताव बनाया था लेकिन अब इसे कम करके तीन वर्ष कर दिया गया है। तीन वर्ष में आवंटियां को तीन लाख रुपए देने होंगे। मकानों की बुकिंग 15 अक्तूबर तक करायी जा सकेगी। मकान का कारपेट एरिया 22.77 वर्गमीटर तथा सुपर एरिया 34.07 वर्गमीटर है। 
 
इन जिलों के मकानों के लिए होगी बुकिंग
हाथरस, इटावा, बांदा, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर तथा बाराबंकी में 48-48 मकानों के लिए बुकिंग होगी। मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली व मेरठ में 96-96 मकानों के लिए पंजीकरण होगा। मुरादाबाद में 240 गाजियाबाद में 624, गोंडा में 396 तथा मेरठ के जागृति विहार में 480 मकानों के लिए बुकिंग होगी। लखनऊ में कनकहा में 720 तथा अवध विहार योजना में 98 मकानों के लिए पंजीकरण खुलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr