Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

चंदौली के हाट मिक्स्ड प्लांट में पाइप लीकेज होने से लगी आग, 50 लाख का नुकसान

डेढ़ावल चौकी के समीप उकनीवीरम राय गांव के पास शनिवार को हाट मिक्स्ड प्लांट की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण दो ड्रमर में आग लग गई। लपटों को देख काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। आग की लपटे आसमान में इस तरह उठ रही थी कि दूर से ही दिखाई दे रहा था। घटना तारकोल को खौलाते समय हुई।

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड रैथा और पीडीडीयू नगर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कर्मचारियों के अनुसार करीब 50 लाख नुकसान होने का अनुमान बताया गया।मिर्जापुर के जगदीश तिवारी का उकनीवीरम राय गांव में मेसर्स जय हनुमान कांट्रेक्टर के नाम से हाट मिक्स्ड प्लांट संचालित है। जहां से तारकोल व गिट्टी के मिश्रण को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण में प्रयोग किया जाता है। सकलडीहा से कमलापुर मार्ग निर्माण के लिए दो ड्रमर में तारकोल व गिट्टी के मिश्रण को खौलाया जा रहा था।

अचानक पाइप लाइन में लीकेज होने पर ड्रमर में आग लग गई। देखते ही देखते वह धू-धूकर जलने लगा। आग की लपट इतनी तेज थी कि फायर बिग्रेड के पहुंचने से पूर्व दो बड़े ड्रमर व सात मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि फायर बिग्रेड कर्मियो के प्रयास से लाखों की मशीन नुकसान होने से बच गई।

हाट मिक्स्ड प्लांट के प्रबंधक पवन सिंह ने बताया कि हाट मिक्स्ड प्लांट में आग लगने से 14.67 लाख का 26 टन तारकोल का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दो-दो सौ लीटर के बीस ड्रम में 18 हजार लीटर फ्यूएल 12 लाख दस हजार 680 रुपये के 18 हजार लीटर फ़्यूएल का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सात मशीन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr