Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को पढ़ाएगी योगी सरकार: स्वामी प्रसाद मौर्या

0

प्रदेश सरकार के श्रम, सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को गाजीपुर में श्रमिकों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में भागीदारी की। रामलीला मैदान, लंका में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने श्रमिकों में प्रमाण पत्र तथा 493 मेधावी छात्र-छात्राओ को साईकिल का वितरण किया।

रविवार को लंका मैदान सभागार में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से गरीब, श्रमिको के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओ को चलाकर उनके जीवन में खुशियां लाई है। प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय मजदूरो के बच्चो हेतु खोले गए हैं ओर जिसमें पंजीकृत मजदूरो एवं असहाय बच्चो को दाखिला मिलेगा। इन बच्चों की शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने शासन द्वारा श्रमिको के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की जिसमें संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, मातृत्व , शिशु एंव बालिका मदद योजना, मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, कौशल विकास एंव तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, आवासीय विद्यालय योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना एवं मेधावी छात्र योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस दौरान मौके पर विधायक सदर संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, चेयरमैन सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता, अपर श्रम आयुक्त मधुर सिंह, श्रम अधिकारी लईक अहमद समेत अन्य जनपद स्तरयी अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad