Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बिहार में कोरोना ने तोड़ा आठ महीने का रिकार्ड, पटना में 1015 समेत राज्य में मिले 1659 नए केस

बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को एक साथ 1659 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे अधिक मरीज पटना के हैं। पटना में 24 घंटे में 1015 लोगों में संक्रमण मिला है। बिहार में हर दिन करीब दोगुने रफ्तार से कोरोना मरीजों में वृद्धि हो रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये राज्य सरकार ने 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में नाइट कर्फ्यू भी लगाने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को बिहार में 893 मरीज मिले थे। इसमे सबसे अधिक पटना के 565 मरीज शामिल थे। 

मिली जानकारी के अनुसार पटना में बुधवार को कुल 1030 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 187 ऐसे लोग पॉजिटिव आए हैं जिन्होंने पटना में जांच कराई लेकिन वे दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। ऐसे में अकेले पटना जिले से कुल 831 नए मामले पॉजिटिव आए हैं।

आठ महीने का टूटा रिकार्ड

बिहार में 1659 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान बुधवार को हुई। इससे आठ महीने  का रिकार्ड टूटा है। इसके पूर्व राज्य में 28 मई, 2021 को 1785 नए संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गया में 168, मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद में 45, बेगूसराय में 32, दरभंगा में 23, नालंदा में 38, वैशाली में 20, मुंगेर में 18, भागलपुर में 16, औरंगाबाद में 14, भोजपुर में 12, पूर्वी चंपारण में 10, कटिहार में 11, किशनगंज में 10, रोहतास में 14, समस्तीपुर में 18, सारण में 10, पश्चिमी चंपारण में 15 संक्रमित मिले। दूसरे राज्यों से बिहार आए 19 लोग भी पॉजिटिव पाए गए। वहीं, अररिया, खगड़िया व नवादा में 9-9, जमुई, मधेपुरा व समस्तीपुर में 8-8, गोपालगंज, मधुबनी व सीवान में 5-5, अरवल, बांका, बक्सर, पूर्णिया व सुपौल में 4-4, शेखपुरा में 3, सहरसा में 2 और लखीसराय में 1 नया मरीज मिला। राज्य के दो जिले कैमूर व शिवहर में कोई भी नया मरीज नहीं मिला।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 64 हजार 408 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर बढ़कर 1.0 प्रतिशत हो गई। वहीं, इस दौरान राज्य में 184 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.84 प्रतिशत रही। राज्य में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3697 हो गई। इसके पूर्व 19 जून, 2021 को 3547 सक्रिय मरीज इलाजरत थे। विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 7 लाख 30 हजार 425 संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और इनमें से 7 लाख 14 हजार 631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 12096 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  

जनता दरबार और समाज सुधार यात्रा रद्द

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘समाज सुधार अभियान’ और ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 (Covid 19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम और जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे।

दोनों डिप्टी सीएम भी पॉजिटिव

प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके अलावा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 2 अन्‍य मंत्री भी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्‍स लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। COVID-19 पॉजिटिव पाए गए मंत्रियों में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr