Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: बुधवार को दोपहर धूप निकलने से लोगों को मिली थोड़ी राहत

ठंड की मार से बुधवार को दोपहर धूप से राहत नहीं मिल रहीं है। लेकिन शाम होते हीं ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की तड़के हल्का कोहरा पड़ा। लेकिन दिन निकलने के साथ ही कोहरा छंटा, लेकिन दोपहर तक सूरज के बादलों के पीछे छिपने का फायदा ठिठुरन ने उठाया। न्यूनतम सात से नौ तथा अधिकतम 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। लोगों दोपहर होते हीं धूप निकला, जिससे लोगों को राहत मिला।

सुबह के वक्त ड्यूटी को जाते लोग ठिठुरते दिखे, कार्यालयों में लोग हिटर जलाकर राहत महसूस कर रहे थे। दोपहर वाला मौसम गर्म रहा, लेकिन सुबह सोकर उठे तो ठिठुरन कहर बरपाने में कसर नहीं छोड़ रही थी। ठंड में पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल नजर आया। सबसे अधिक ठंड से उन बेसहारा गोवंश पर रही, जो सड़कों और गांवों में घूमने को मजबूर हैं। शाम चार बजे को सूरज छिपने के बाद फिर ठंड की मार बढ़ गई और गांवों से लेकर बाजारों तक में लोग अलाव जलाकर हाथ तापते दिखे। घरों और सरकारी दफ्तरों में हीटर जलाकर लोग ठंड को दूर करने का प्रयास करते नजर आए। वहीं बुजुर्ग व बच्चे घरों में दुबके रहे। धूप निकलने के बाद लोग छतों व शहरों पर बालकनी में धूप सेकते रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr