Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: कटान रोकने के कार्य में लाएं तेजी, दिए निर्देश

0

गाजीपुर: क्षेत्र के कटान प्रभावित सेमरा शिवरायकापुरा गांव के पास चल रहे जियो टेक्सटाइल्स कटर परियोजना का निरीक्षण शुक्रवार की देर शाम सिचाई विभाग देवकली पंप नहर कैनाल प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के सामने गंगा की धारा पूरी तरह से ठोकर से सटकर बह रही है। 

खतरे को देखते हुए शासन की ओर से बालू की बोरी डालने के बाद जियो टेक्सटाइल्स कटर का निर्माण कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सेमरा से शिवरायकापुरा के बीच 20 जगहों पर कटर का निर्माण कराया जाना है। इसमें करीब चार लाख बालू भरी बोरियां डालने के बाद जियो टेक्साइल्स सीट को बिछाया जाएगा। सहायक अभियंता एके श्रीवास्तव, अवर अभियंता शमशेर बहादुर वमर, भगवान प्रसाद विश्वकर्मा आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad