Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लो वोल्टेज के कारण नहीं चल पा रहा अमौरा पंप, एसडीओ ने अधिकारियों को दी जानकारी

एक तरफ जहां बारिश न होने से किसान परेशान हैं ,वहीं लो वोल्टेज के कारण पम्प कैनाल भी पूरी क्षमता के साथ नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण सेवराई तहसील क्षेत्र के सैकड़ो बीघा खेत धान की रोपाई करने के लिए रुके हुए हैं। धान की रोपाई करने के लिए किसानों का यह उपयुक्त समय है। लेकिन अमौरा पंप कैनाल को लो वोल्टेज मिलने के कारण पंप कैनाल संचालित नहीं हो पा रहा है। जिससे संबंधित क्षेत्र का सिंचाई प्रभावित हो गया है।

किसानों को पानी ना मिलने से खेत सूख रहे हैं। गोड़सरा गांव निवासी किसान सगीर खान, जलाल खान, रामनाथ यादव, मुन्ना यादव, कमलेश यादव, झिल्लु राम, मैनेजर यादव, राजकुमार यादव, बुधेश यादव, भोलू खान, कल्लू खान, चंदन शर्मा, इबरार खान, अमौरा गांव निवासी किसान शिशु , पिंकू सिंह, रंजन सिंह, मनोज सिंह, जीतू यादव, धनंजय सिंह आदि ने बताया कि अमौरा पंप कैनाल की पुरानी मशीनों को बदलकर नया कर दिया गया है। इसके साथ ही हेड एवं 500 मीटर पक्की नहर एवं बारजा कंप्लीट करते हुए अन्य जरूरी चीजों की मरम्मत हो चुकी है। लेकिन लो वोल्टेज की समस्या होने के कारण हमें पानी नहीं मिल पा रहा है।

लो वोल्टेज बनी समस्या

क्षेत्रीय किसानों की समस्या को देखते हुए 1969-70 में 20 क्यूसेक क्षमता वाले 6.20 किमी लंबाई का यह पम्प कैनाल बनाया गया था। कभी किसानों के लिए वरदान साबित होने वाला यह पम्प कैनाल बिजली विभाग के मनमानियों के कारण महज शो पीस बनकर रह गया है। किसानों ने बताया कि पंप कैनाल को चलने के लिए कम से कम 440 वोल्ट चाहिए। लेकिन मौजूदा स्थिति में पंप कैनाल को महज 320 से 330 तक ही वोल्टेज मिल रहा है। पंप कैनाल को कम से कम 380 वोल्टेज मिलेगा तो चलाया जा सकता है।लेकिन 380वोल्ट भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे पंप कैनाल चलाना मुश्किल है।

फीडर बदलवाने की मांग

किसानों ने मांग की है कि अगर दिलदारनगर से इसका फीडर हटा कर सेवराई पावर हाउस या देवल पावर हाउस के फीडर से जोड़ दिया जाए तो यह पम्प कैनाल पूरी क्षमता के साथ चलेगा। संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को गोड़सरा, अमौरा गांव के किसानों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों से भी की है। लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। पंप कैनाल के जेई हरकेश चौरसिया ने वोल्टेज मीटर नापकर बताया कि इनपुट 330, 340 वोल्ट ही मिल रहा है। इसलिए पंप कैनाल नहीं चलाया जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत बिजली विभाग को दे दिया गया है।

ऊपर से ही आ रहा लो वोल्टेज

इस संबंध में एसडीओ दिलदारनगर ने बताया कि लो वोल्टेज ऊपर से ही आ रहा है। दिलदारनगर पावर हाउस को 7 हजार से 8 हजार वोल्टेज मिल रहा है। इसीलिए यह समस्या है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr