Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में अब यह परीक्षा 30 मई को होगी आयोजित

0

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी ने 2 अप्रैल को होने वाले पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव की परीक्षा को टाल दिया है। अब यह परीक्षा 30 मई को आयोजित होगी। मोहम्मदाबाद तहसील के खरडीहा महाविद्यालय के कुल 198 छात्रों को 2 अप्रैल के दिन इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण था। लेकिन,अब यह परीक्षा विश्वविद्यालय के नए समय सारणी के अनुसार 30 मई को आयोजित होनी है।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुंवर भानु प्रताप सिंह ने भास्कर न्यूज़ को बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत लागू पाठ्यक्रम में पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव को अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाए जाने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब सिर्फ स्नातक भाग 2 और 3 के छात्रों को इस परीक्षा में सम्मिलित होना है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लंबे अरसे से स्नातक स्तर पर अनिवार्य विषय के तौर पर इस विषय का अध्ययन कराया जा रहा था। फिलहाल उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया कि वह परिवर्तित समय सारणी को देख ले और उसी हिसाब से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय में आए।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव का क्वालीफाइंग एक्जाम लिया जाता था। इस परीक्षा का अंक छात्रों के प्राप्त प्राप्त अंक को प्रभावित नहीं करता था। लेकिन 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र को एक बार इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य था। लेकिन, नई शिक्षा नीति में इसमें बहुत सी तब्दीलियां की गई है। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रथम वर्ष, प्रथम समेस्टर में पोषण, भोजन एवं स्वच्छता अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाया जाना है।

30 मई को प्रथम पाली में बीए सेकंड ईयर,थर्ड ईयर के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव की परीक्षा आयोजित होनी है,वहीं दूसरी पाली में बीएससी, बीकॉम, बीएससी(कृषि)के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव की परीक्षा होनी तय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad