Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में मॉर्निंग रेड से पस्त पड़े बिजली चोर, छापेमारी में 14 लोगों पर FIR

0

गाजीपुर में सुबह की छापामारी की रणनीति बिजली चोरी रोकने में कारगर साबित हो रही है। जिसके परिणाम दूसरे दिन ही देखने को मिले। बिजली चोरी करने वालों की संख्या में कमी आई हैं।

आज गाजीपुर के शहरी क्षेत्र में विद्युत चोरी में रोक लगाने हेतु अधीक्षण अभियंता के निर्देश से मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमें गोड़ा देहाती, शिवधाम कॉलोनी, गायत्रीनगर कॉलोनी, फुल्लन पर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में रेड किया गया। छापेमारी में सीधे चोरी करते हुए 6 लोगों के ऊपर एवं मीटर से अलग केबल के जरिये बिजली चोरी में 8 लोगों के ऊपर संबंधित धारा में FIR किया गया।

14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आज के अभियान की अगुवाई उपखंड अधिकारी शिवम राय ने किया। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले हुई छापेमारी में जहां 54 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं आज दूसरे दिन इसकी संख्या काफी घट 14 पर पहुंच गई है। काफी खोजने पर हमें विद्युत चोरी करते लोग पाए गए। इसे यह साबित हो रहा है कि छापेमारी की सूचना से विद्युत चोर सतर्क हो गए हैं और अपने अवैध कनेक्शन हटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad