Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर शहर के दो होनहारों ने नाम किया रोशन

0

नेशनल एलिजबिलिटी कम इंटरेंस टेस्ट (नीट) की अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2021 में लौवाडीह के नमन राय ने आल इंडिया में 1335वीं और सामान्य वर्ग में 869वीं रेंक पाकर सफलता प्राप्त की है। जबकि शहर के चंद्रशेखर नगर कॉलोनी निवासी आदित्यराज सिंह को आल इंडिया में 440वीं रैंक मिली।

नमन राय की सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। नमन के पिता एक साफ्टवेयर कंपनी में उच्च पद पर हैदराबाद में नौकरी करते हैं और माता शशि राय गृहिणी है। नमन ने 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है। 

उसने सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। शहर के चंद्रशेखर नगर कॉलोनी निवासी आदित्यराज सिंह जिला महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केके सिंह और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंह के पुत्र हैं। आल इंडिया में 440वीं रैंक मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। माता-पिता ने पुत्र को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad