Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा कोविड टीका लेकर पहुंची वैक्सीनेशन एक्सप्रेस

0

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस नबियाल के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे से वाया औड़िहार, नंदगंज, यूसुफपुर, बलिया, फेफना, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर एवं सादात वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन चलाई गई। वैक्सीनेशन स्पेशल चलाकर उक्त रेल खंड एवं स्टेशनों पर कार्यरत लाइन एवं परिचालन से जुड़े कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को उनके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण सुनिश्चित किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरआर सिंह के संयोजन में औड़िहार, नंदगंज, आंकुशपुर, गाजीपुर सिटी एवं यूसुफपुर में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में स्थापित मोबाइल ओपीडी में अधिक से अधिक लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से चलाए गए टीकाकरण अभियान में डा. आशीष कुमार गुप्ता, सहायक मंडल चिकित्साधिकारी, चंद्रकला सिंह, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, मेरी राजन जार्ज, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक पवन नाथ सिंह यादव, नर्सिंग अधीक्षक एवं स्वास्थ्य सहायक आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad