Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: मजाक बनकर रह गया है शारीरिक दूरी का पालन

0

गाजीपुर: जिले के तमाम क्षेत्र के बैंकों में शारीरिक दूरी मजाक बनकर रह गई है। सोमवार को जब बैंक खुला तो पैसा निकालने व जमा करने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। बैंककर्मी व वहां तैनात गार्ड लोगों से दूरी बनाने की अपील करते रहे, लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था। वहीं पुलिसकर्मियों की भी तैनाती नहीं दिखी। सबसे अधिक भीड़ मुहम्मदाबाद के इलाहाबाद बैंक में रही।

मुहम्मदाबाद: लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार को नगर में संचालित बैंक शाखाओं के पास शारीरिक दूरी का नियम पूरी तरह से फेल नजर आ रहा था। यूसुफपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य गेट के सामने काफी दूर तक ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही लेकिन वहां लोग एक-दूसरे में धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा करते रहे। भीड़ को देख शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचकर लाइन में खड़े लोगों को आपस में दूरी बनाकर खड़ा रहने का निर्देश दिया। यही हाल यूनियन बैक आफ इंडिया, काशी गोमती संयुत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि के बाहर भीड़ रही। भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में लॉकडाउन के चलते किसी ग्राहक को घुसने नहीं दिया जा रहा है, बल्कि गेट से उसका काम पूछने के बाद हां या ना में जवाब दे दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad