Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

गरीब व कमजोरों की मदद का बना हुआ है सिलसिला

0

Top Post Ad


गाजीपुर : कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों एवं असहायों का काम धंधा तो बंद है लेकिन उनके पेट की आग जल रही है। उसे बुझाने के लिए आगे आने वालों का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को दानवीरों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कमजोर तबके के लिए लंच पैकेट एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। घोसी सांसद अतुल राय की ओर से जमानियां विधानसभा बारा एवं उसके आस-पास के बनवासी बस्ती में खाद्यान्न, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान गोपाल राय, विनित राय, मंटू, शाहिद, राकेश सिंह, शकील, सैफ व राशिद खान आदि थे।

सीआइएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने बांटी राहत सामग्री
ओपियम फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षाकर्मी सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट अनिल कुमार सिंह ने नहर कालोनी में 46 गरीबों एवं असहायों में राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने राहत सामग्री वितरण के दौरान उनको लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उमेश कुमार सिंह, रजनीश उपाध्याय, रमायन सिंह आदि थे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ