Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में शादी के महज एक महीने बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार होकर रचा ली दूसरी शादी

0

Ghazipur News: गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 12 मार्च को आईटीआई ग्राउंड में एक जोड़े ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया था। विवाह के बाद दोनों मुश्किल से एक माह ही साथ रह पाए, और अब विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी से विवाह कर लिया है।

took-rounds-in-a-group-ran-away-with-lover

पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता के पहले पति ने आरोप लगाया है कि वह नकदी और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ चली गई। जब वह प्रेमी के घर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में जंगीपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के नेवाजू राय निवासी अनिश कुमार से परिवार की सहमति से संपन्न हुआ था। पति के अनुसार, विवाह के बाद युवती एक सप्ताह ससुराल में रही, जिसके बाद उसकी विदाई होकर वह मायके चली गई।

इधर, विवाह के कुछ समय बाद अनिश गुजरात में नौकरी के लिए चला गया। इस दौरान 12 अप्रैल को उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव निवासी अपने प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ घर से भाग गई है। वह साथ में करीब 35 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े भी लेकर गई थी। 16 अप्रैल को पता चला कि युवती ने प्रेमी सत्येंद्र से शादी कर ली है। इसके बाद पीड़ित पति अपने पिता, भाई और अन्य परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचा।

वह वहां से सास-ससुर को साथ लेकर पत्नी के प्रेमी सत्येंद्र के घर पहुंचा। आरोप है कि जब उसने पत्नी के बारे में पूछताछ की, तो सत्येंद्र कुमार, सोनू, बब्लू उर्फ डब्लू और कांता ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सत्येंद्र सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad