Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर डीएम ने कलक्ट्रेट और विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

0

Ghazipur News: गाजीपुर के नवनियुक्त जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और विकास भवन का अचानक निरीक्षण किया। जनता दर्शन के बाद, उन्होंने कार्यालयों में व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और सभी पटलों पर फाइलों के रख-रखाव की स्थिति की जांच की।

dm-checked-the-maintenance-of-files

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने लाइट, इनवर्टर, जनरेटर, पेयजल और शौचालय की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। विकास भवन में बिजली की वायरिंग अव्यवस्थित पाई गई, जिसे सुधारने के लिए उन्होंने तुरंत निर्देश दिए। हालांकि, विकास भवन की साफ-सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

डीएम ने अधिकारियों और पटल सहायकों को नियमित रूप से कार्यालय आने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सुनवाई समय पर होनी चाहिए और फाइलों का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाए। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट और विकास भवन की इमारत में जो कमियाँ पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने के आदेश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, सालिक राम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला सूचना अधिकारी राकेश यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad