Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

0

गाजीपुर में फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी को मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन, एक एंड्रॉयड मोबाइल, दो आधार कार्ड की छाया प्रति व 10 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है।

one-who-committed-fraud-by-cloning-fingerprints-arrested-ghazipur-news

मुहम्मदाबाद के कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर स्थित यूबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से लगभग 50 कदम की दूरी पर 1 शातिर अपराधी को दो फर्जी अंगुली के चिन्ह के क्लोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम पंकज कुमार निवासी नेनोरा जिला नवादा राज्य बिहार बताया है।

झांसे में लेकर अंगुली का निशान लेता था गिरफ्तार बदमाश बिहार में कंप्यूटर सेंटर चलता था और भोले भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर उनकी अंगुली का चिन्ह हासिल कर लेता था। उसने उनके अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाकर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में विभिन्न जन सेवा केंद्रों और बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों पर जाकर कई लोगों के लगभग 70 हजार रुपए से अधिक की रकम फर्जी तरीके से निकाल ली थी। इसी तरह की एक वारदात के दौरान इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी ने अब तक किए गए फर्जीवाड़े की पूछताछ की जा रही है। इसके बाद इसके द्वारा धोखाधड़ी के सभी मामलों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाने के साथ ही इसने लोगों के आधार कार्ड में अपना फोटो भी फर्जी तरीके से लगा लिया था और जन सेवा केंद्रों पर जाकर धोखाधड़ी करते हुए लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad