Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर जनपद का दबदबा, 12 पदक किया अपने नाम

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित तृतीय भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल ताइक्वंडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद के खिलाड़ियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। जिसमें जनपद के 2 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित कुल 12 पदक अपने नाम किया। जिसे लेकर जनपद के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।

ghazipur-won-12-medals-including-2-gold

इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के दर्जनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। जिसमें गाजीपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में गाजीपुर जनपद के डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएसन के खिलाडियों ने बारह पदक अपने नाम किया। गाजीपुर के खिलाड़ियों ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में जनपद का मान बढ़ाया।

इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जीता पदक

अपने अपने भार वर्ग मे आंचाल यादव स्वर्ण पदक और सिधौना निवासी दिव्यांशी सिंह रघुबंशी ने कांस पदक प्राप्त किया। पुरुष भार वर्ग में अनमोल यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लक्की भारद्वाज, अजय कुमार, रविकांत कुमार, राज कमल मौर्य, विकास सोनी, नवनीत चौरसिया ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। कोच की भूमिका में गौरव सिंह और जिला सचिव संजय भारद्वाज ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का सैदपुर स्थित मेघबरन स्टेडियम करमपुर में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। जो विजेता खिलाड़ियों को अपनी अपनी तरफ से शुभकामना प्रेषित करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr