Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता का किया घेराव, सादात एसडीओ को हटाने के लिए सौंपा पत्र

0

गाजीपुर में विद्युत मजदूर पंचायत ने सादात एसडीओ आरपी यादव के खिलाफ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल जनपद गाजीपुर को पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि सादात उपखंड के अंतर्गत जितने मीटर रीडर हैं उन लोगों से आएदिन एसडीओ फोन पर अभद्रता करते हैं और हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी देते हैं।

आरोप है कि चोरी से चल रहे कनेक्शनधारियों से पैसा वसूलने का दबाव बनाते हैं। आए दिन क्षेत्र के रीडर्स पर नाजायज दबाव बनाकर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। एसडीओ के हिसाब से काम न करने पर गाली गलौज के साथ काम से हटाने की धमकी प्रतिदिन दी जा रही है।

दबंग एसडीओ पर कार्रवाई की मांग

इससे उस क्षेत्र के सुपरवाइजर्स अमृत राज मिश्रा सहित सभी मीटर रीडर विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को पत्रक देने पहुंचे। उन्होंने दबंग एसडीओ के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए हटाने की मांग की, जिससे उस क्षेत्र में भयमुक्त होकर मीटर रीडर फील्ड में बिलिंग सही से कर सकें। 

पत्रक देने में मीटर रीडर संघ के जिला अध्यक्ष विनय तिवारी, मीटर रीडर विशाल यादव, ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव, हीरा यादव, दीपक यादव, अंबरीश तिवारी, धर्मेंद्र आशुतोष, कमलेश, श्रवन, अजय, संजय, राम निवास, बरुन राय, मनोहर यादव, सुनील यादव, रमेश, राकेश चौबे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad