Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

लापता हुई दोनों बहनों को लाने खंडवा पहुंची सादात पुलिस - Ghazipur News

0

सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल स्थित परीक्षा केंद्र से सोमवार को लापता हुई दोनों चचेरी बहनों के मंगलवार को मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर मिलने खबर मिली। उन्हें लाने के लिए परिजनों संग पुलिस बुधवार शाम वहां पहुंच गई। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद चाइल्ड केयर सेंटर से दोनों बहनों को अपने सुपुर्दगी में लेकर पुलिस गुरुवार को यहां पहुंचेगी। 

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के दो लोगों की पुत्रियां, जो चचेरी बहनें हैं, हाईस्कूल की छात्राएं हैं। दोनों बहनें विज्ञान विषय की परीक्षा देने के लिए सोमवार को केन्द्र पर आई थी। दोनों को केंद्र पर छोड़कर अभिभावक चले गए। परीक्षा खत्म होने के बाद परिजन दोनों छात्राओं को लेने केंद्र पर पहुंचे जो उन्हें बताया गया कि वे जा चुकी हैं। खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं चला जो सोमवार रात अभिभावकों ने तहरीर देकर अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया। मंगलवार दिन में दोनों चचेरी बहनों के मध्य प्रदेश में खंडवा स्टेशन पर होने की सूचना मिली। 

इसके बाद बुधवार शाम उप निरीक्षक राजेश गिरी, कांस्टेबल प्रमोद वर्मा, महिला कांस्टेबल रोशनी व परिजन बुधवार शाम छह बजे खंडवा स्टेशन पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि चाइल्ड केयर सेंटर से आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरुवार सुबह तक घर लौटेंगे। पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें बिना टिकट कामायनी एक्सप्रेस की एसी बोगी में यात्रा कर रही थीं। टीटीई ने उनके बेटिकट पकड़े जाने पर उन्हें खंडवा आरपीएफ के हवाले कर दिया था। चाइल्ड केयर सेंटर के मयूर चौरे ने बताया कि पूछताछ में दोनों बहनों ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर ऐसा कदम उठाने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad