Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

सोमवार को दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई लाख की लूट

0

नंदगंज-शादियाबाद मोड़ स्थित यूनियन बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र पर सोमवार को अपराह्न करीब 3:15 बजे बदमाश पिस्टल सटाकर दिनदहाड़े लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन में जुटी रही। पीड़ित केन्द्र संचालक ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

शादियाबाद थाना अंतर्गत बरहट निवासी अदित्य प्रकाश वर्मा नंदगंज स्थित शादियाबाद तिराहा के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करते हैं। इसमें पैसे का लेन-देन होता है। आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराह्न लगभग 3:15 बजे अपाचे बाइक से तीन युवक ग्राहक सेवा केन्द्र पर आये। इनमें से एक बाइक पर ही रुका रहा और दो दुकान केन्द्र के अंदर चले आये, जहां एक ने मास्क, तो दूसरा बिना मास्क का था। दोनों लुटेरे दुकान के अंदर सहायिका सिमरन से पैसे निकालने की बात कहने लगे। 

इसपर सिमरन ने सुबह से ही लिंक फेल होने की बात बोलकर असमर्थता जाहिर की। इसके बाद दोनों लुटेरे असलहा निकाल लिए और सहायिका सिमरन को सटा दिया। इससे आतंकित सिमरन काउंटर में रखे 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर बाहर निकले और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। तीनों बदमाश अपनी बाइक से शादियाबाद की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। लूट की घटना से हतप्रभ ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पूरी जानकारी ली। 

साथ ही वहां लगे सीसी टीवी फुटेज को चेक कर जुटेरों की पहचान करने की कोशिश की। कुछ देर बाद गाजीपुर से स्वाट टीम के प्रभारी राकेश सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और मौके पर पूछताछ के साथ ही जांच की। इस घटना को लेकर पीड़ित आदित्य वर्मा ने अज्ञात लुटरों के खिलाफ नंदगंज थाना में लिखित तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad