Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिला आर्मी कैंटीन से बाइक लेकर भाग निकला उचक्का

0

गाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित आर्मी कैंटीन के गेट के पास बाहर खड़ी बाइक उचक्का लेकर फरार हो गया। बाइक स्वामी दौड़कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज रफ्तार कर भाग निकला। पीड़ित ने बाइक चोरी को लेकर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दिया है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के सुरहां गांव निवासी मंटू सिंह यादव पुत्र लालबहादुर सिंह यादव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी दीदी लक्ष्मी देवी के साथ यहां आर्मी कैंटीन में कुछ सामान लेने आये थे। उसके जीजा राम बहादुर यादव सेना में किसी पद पर तैनात हैं। वह अपनी बाइक (स्प्लेंडर प्लस यूपी 61 एडी 5938) कैंटीन के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। 

इसके बाद जब वह सामान लेकर दीदी के साथ पूर्वाह्न करीब 10:50 बजे बाहर आया, तो देखा कि एक युवक लाल टी शर्ट व सिर पर भगवा गमछा बांधे उसकी बाइक चालू कर भागने लगा। यह देख मंटू दौड़कर उसक पीछा किया, लेकिन उचक्का बाइक की रफ्तार बढ़ाकर गोराबाजार की तरफ भाग निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad