Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

कंटेनर में बंद होकर जा रही खराब एम्बुलेंस में लगी आग, बैटरी से शार्ट सर्किट होने की आशंका

0

खजुरी के पास हाईवे पर मंगलवार की दोपहर कंटेनर के अंदर बंद एम्बुलेंस (क्रूजर) में रहस्मय ढंग से आग लग गई। पानी फेंक जब तक आग पर काबू पाया जाता एम्बुलेंस धूं-धूं कर जल गया। आशंका हैं कि बैटरी के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

बताते हैं कि गुडगांव स्थित निजी अस्पताल से एक मरीज के शव को लेकर 29 अक्टूबर को निजी एम्बुलेंस (यूपी 23 टी 4533) बंगाल के कृष्णानगर गई थी। बंगाल पहुंचने के बाद एम्बुलेंस के इंजन में खराब आ गई। एम्बुलेंस के चालक अलीगढ़ निवासी मोनू व कासगंज निवासी जसवीर ने खराब एम्बुलेंस को सोमवार की सांयकाल एक कंटेनर में लादकर गुड़गांव वापस ले जा रहा था।

कंटेनर के केबिन में ही एम्बुलेंस के दोनों चालक बैठे रहे। मिर्जामुराद के खजुरी के पास हाइवे पर कंटेनर में धुंआ निकलते देख पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने कंटेनर चालक को सूचना दी। चालक ने कंटेनर रोकने के बाद गेट खोल देखा तो एम्बुलेंस की इंजन से धुंआ निकल रहा था।आनन-फानन में कंटेनर से एम्बुलेंस को नीचे उतारा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने सड़क निर्माण कार्य में लगी कम्पनी से पानी का टैंकर बुलवा किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू जाता आधे से अधिक एम्बुलेंस जल गई। एनएचएआई के क्रेन की मदद से जले हुए वाहन को सडक से हटाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad