विकासखंड के सभागार में सोमवार की दोपहर में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण को लेकर ग्राम सचिवों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बीडीओ हरिनारायण ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने विकासखंड के अंतर्गत बन रहे 46 ग्राम पंचायत भवनों में शेष 13 पंचायत भवन तथा 84 सामुदायिक शौचालय में शेष 11 सामुदायिक शौचालय को 30 अक्तूबर तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित 606 आवासों को दूसरी किस्त जारी कर दीपावली से पूर्व 90 प्रतिशत आवासों में दिया जलाने का लक्ष्य रखा गया है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवंटित 355 आवासों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त देकर 15 नवंबर तक आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 26 एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवंटित दो आवासों को भी पूरा करने के संबंध में संबंधित ग्राम सचिवों को कहा। इस मौके पर एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे सहित ग्राम सचिव उपस्थित थे।