Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष गाड़ियों के पुनर्संचलन करने का निर्णय किया गया है। इसके तहत कुछ विशेष गाड़ियों के रैक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। इन गाड़ियों में 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून से अगली सूचना तक और 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि शेष उपरोक्त गाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव व समय के अनुसार चलेंगी। 05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का संचलन 1 जुलाई से अगली सूचना तक और 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। वहीं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचलन 1 जुलाई से अगली सूचना तक और 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 2 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा। 

02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून से अगली सूचना तक और 02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। रेक संरचना में परिवर्तन 05053-05054 छपरा-लखनऊ जंक्शन छपरा तथा 05083-05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ियों में किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 8, शयनयान के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr