लाकडाउन के नौ महीने बाद पटरी पर सप्ताह में तीन दिनों के लिए पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। लंबे समय तक इस ट्रेन का परिचालन बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। ट्रेन संख्या 03005 अप पंजाब मेल 18 जनवरी को हावड़ा से खुलेगी और 19 जनवरी को दिलदारनगर स्टेशन पर रुककर स्थानीय स्टेशन सुबह लगभग छह बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 जनवरी और 21 जनवरी को हावड़ा से खुलेगी जो अपने निर्धारित समय से होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी।
वहीं 03006 डाउन अमृतसर हावड़ा मेल यानी पंजाब मेल 20 जनवरी को अमृतसर से खुलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुरु गोविद सिंह की जन्मोत्सव को लेकर किया जा रहा है। हालांकि यात्रियों का कहना है कि जब सभी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है तो पंजाब मेल का भी परिचालन किया जाना चाहिए ताकि अमृतसर से हावड़ा तक को जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके।