Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: राजकीय महिला महाविद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी सोनालिका प्रजापति को मिला प्रथम स्थान


राजकीय महिला महाविद्यालय में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती समारोह के उपलक्ष में पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी। इसकी विजेता छात्राओं में प्रथम: कुमारी सोनालिका प्रजापति बी.ए. प्रथम वर्ष रहीं। वहीं द्वितीय: कुमारी तूबा नूर बी.ए. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कुमारी सहरजेड. अहमद बीए द्वितीय वर्ष रहीं।

प्रतियोगिता में नारी सुरक्षा मिशन नारी सशक्तिकरण और अटल बिहारी वाजपेई के जीवन संबंधित विभिन्न पेंटिंग्स छात्राओं के द्वारा बनायी गयी। प्रदर्शनी में प्रतिभागियों के सोच तथा कला की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य प्रो. सविता भारद्वाज ने कहा कि नारी की मुक्ति की कामना इन्हीं छात्राओं के स्वप्न तथा कर्म पर निर्भर है। निर्णायक का दायित्व डॉ. अमित यादव, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. हरेंद्र यादव ने निभाया। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में उजमा खातून, अंशु चंद्रा, सुमैया, सोनल पटेल, श्रेया राय, शीतल खरवार आदि शामिल रहीं। समारोह अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के परिणाम भी घोषित किये गये। इसमें प्रथम स्थान ज्योति विश्वकर्मा बीए. तृतीय वर्ष, विषय: व्यक्ति के जीवन में धर्म एवं राष्ट्र की भूमिका रही। वहीं द्वितीय स्थान अंजली राय बीए. द्वितीय वर्ष विषय: मिशन शक्ति रहा। तृतीय स्थान शाजिया खातून बीएससी द्वितीय वर्ष, जिनका विषय: नया युग नई चुनौतियां रोजगार की नई संभावनाएं थीं। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्वेता यादव एम.ए तथा द्वितीय स्थान पूजा यादव एम.ए, तृतीय स्थान ज्योति वर्मा ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में अनन्या राय एमए द्वितीय वर्ष, दीपा राय बीए. तृतीय वर्ष, पूजा वर्मा बीए. प्रथम वर्ष रहीं। इन प्रतियोगिताओं तथा प्रदर्शनी का आयोजन और संयोजन डॉ संतन कुमार राम तथा डॉ निरंजन कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बीएन पांडेय, डॉ. विकास सिंह, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. अकबरे आजम, डॉ. एखलाक खान आदि प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रियंका यादव अव्वल

जमानियां: स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए प्रथम वर्ष हिंदी के शिक्षार्थियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। निबन्ध का शीर्षक था 'हमारा महाविद्यालय। विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है। भाग लेने वाले शिक्षार्थियों में प्रगतिशील इंटर कॉलेज अमडा, चंदौली से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा प्रियंका यादव का हस्तलेख सर्वोत्तम एवं विषय वस्तु सराहनीय रही इस हेतु इन्हें प्रथम स्थान एवं हिंदू इंटर कालेज जमानियां से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रा पूनम तिवारी को द्वितीय स्थान तथा अमर शहीद इंटर कॉलेज,जमानियां स्टेशन से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र कन्हैया चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने सादे समारोह में विजेता छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर इन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। विभाग के शिक्षकों डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ. संजय कुमार राय, असिस्टेंट प्रोफेसर लालचंद पाल व विपिन कुमार ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr