Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: रविवार को डीएम व एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

0

जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य एंव पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने रविवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान कैदियों से उनकी समस्याओं व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी तथा उन्हे कोविड-19 के संक्रमण बचाव को जागरूक भी किया गया।

उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी कैदी का अगर स्वास्थ्य में कोई भी समस्या आती है तो उसे तत्काल जांच कराकर उचित इलाज किया जाये। बैरकों, शौचालयों व रसोईघर आदि में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाय। प्रत्येक कैदी को मास्क भी उपलब्ध कराया जाये। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्या, उपजिलाधिकारी जखनिया सूरज यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad