Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

Google Doodle पर पुराना लोकप्रिय गेम सीरीज हुआ लॉन्च, जानें कैसे खेलें

0

Top Post Ad


Google ने अपने लोकप्रिय पुराने Doodle गेम्स की सीरीज को लॉन्च किया है। इस गेम सीरीज को यूजर्स खेल कर पुराने दिनों को याद कर सकेंगे। इस सीरीज में आज Coding गेम को Doodle के जरिए दर्शाया गया है। लॉकडाउन के दौरान इस समय पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में फैमिली और बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में Google Doodle का ये पुराना इंटरैक्टिव Doodle गेम्स सीरीज लोगों को पसंद आएगा। आज Google Doodle पर 2017 में सुपरहिट रहे Coding गेम को दोबारा शो किया गया है। आपको बता दें कि ये गेम 2017 में Google ने बच्चों के लिए Coding गेम के 50 साल पूरा होने पर शो किया था।

Google Doogle पर आज जारी हुआ ये कोडिंग गेम बच्चों के लिए काफी इंटरैक्टिव है। इस गेम में एक बनी को फीचर किया गया है। इस गेम को जीतने के लिए बनी को सभी कैरट्स (गाजर) को कलेक्ट करना होदा है। प्लेयर्स अलग-अलग कमांड टाइल्स में मूव कर सकते हैं। कमांड टाइल्स को मूव करके कैरट्स को कलेक्ट किया जा सकता है। ये गेम इंटरेक्टिव के साथ-साथ काफी आसान है, कोई भी इसे खेल सकता है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ