Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर के दुल्लहपुर स्थित अमारी रेलवे फाटक पर लग रहा है लंबा जाम, दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की आवाजाही में हुई बढ़ोतरी

0

Ghazipur News: गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के तहत एक महीने पहले दुल्लहपुर से वाराणसी तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया गया। इसके साथ ही दुल्लहपुर रेलवे फाटक 11B और अमारी गेट फाटक 13B का भी सुधार किया गया। रेलवे क्रॉसिंग को दुल्लहपुर के मुख्य हाइवे से लगभग 500 मीटर दूर घुमाकर दूसरी ओर जोड़ा गया है।

amari-railway-gate-in-dullahapur

दुल्लहपुर के अमारी गेट का रेलवे फाटक अब ऑटोमेटिक हो गया है। इसके अलावा, गेटमैन का संचालन कक्ष भी दूसरी ओर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस विकास कार्य का मुख्य उद्देश्य यह था कि गेट समय पर बंद और खुले, ताकि यात्रियों को कम समय तक रुकना पड़े।

लेकिन दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके कारण अमारी गेट पर रेलवे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है। इस वजह से यात्रियों को धूप में लंबा इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस, पीआरबी फोर्स और स्कूली बच्चों को होती है।

इस समस्या के समाधान के लिए यात्री अमारी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरग्राउंड पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं, जिससे दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाले स्कूली छात्रों को राहत मिल सके। देरी से परेशान होकर कई बार बाइक सवार गेटमैन से बहस भी करते हैं। क्षेत्रवासी इस समस्या का स्थायी समाधान चाह रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad