Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिले की बेटी शमीमा खान ने UPSC की परीक्षा में परचम लहराया, जिससे जनपदवासियों में खुशी की लहर

0

Dildarnagar News: गाजीपुर जिले दिलदारनगर के उसिया गांव की बेटी शमीमा खान ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी बेटी की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का दौर चला है। पैतृक गांव उसिया में बधाई देने वालों ने उनका स्वागत किया है।

shamim-khan

सेवराई तहसील के उसिया गांव में निवास करने वाले सेराज खान कोलकाता, पश्चिम बंगाल में एक सफल व्यवसायी हैं। उनके तीन बेटे और एक बेटी में से उनकी बेटी शमीमा खान बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है।

मंगलवार को यूपीएससी के परिणाम घोषित होने पर, शमीम ने 165वीं रैंक हासिल की और अपनी सफलता का जश्न मनाया, अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गर्वित किया। शमीमा की यह खबर उनके पैतृक गांव तक पहुंचते ही, गांव में सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर उमड़ी।

शमीमा का पूरा परिवार कोलकाता में निवास करता है। उनके पिताजी कोलकाता में व्यापारी हैं। शमीमा की शिक्षा और तैयारी भी कोलकाता में ही हुई है। शमीमा खान के माता-पिता ने परिणाम के आने पर मिठाई बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया। उनके तीन भाइयों में, बड़े भाई रोमान खान हैं, जो अपने पिता के साथ व्यापार में हिस्सा लेते हैं। दूसरे नंबर पर अवसाद खान है, जो भी अपने पिता के साथ व्यापार में हाथ बटाते हैं। सबसे छोटे भाई का नाम अकदस खान है, जो कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं।

शमीमा खान ने बताया कि उसके माता-पिता का विश्वास और संस्कार इस सफलता के पीछे का मुख्य कारण है। शमीमा ने कोलकाता में रहते हुए अपनी पढ़ाई के साथ-साथ तैयारी की। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 9 और 10 में मुंबई में पूरी की। अपनी 12वीं की शिक्षा उन्होंने कोलकाता के सेंट पौल्स एंड अशोक हाल गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल से और बीए को सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad