Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

Gold Price Today: ग्राहकों को मिला बड़ा झटका, सोना 940 रुपये महंगा हो गया, जानिए 10 ग्राम का कितना मिल रहा है।

0

Gold-Silver Latest Price: पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा था। मार्च हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत कम हो गई थी। इसके अलावा चांदी का भाव भी गिर रहा था। बता दें, भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सहित और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। अक्सर ग्लोबल सोने और चांदी की मांग का प्रभाव उनकी कीमतों पर देखने को मिलता है। हाल ही में इसी कारण सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी देखी गई है। आइए चेक करें कि आज एमसीएक्स पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है।

gold-price-today-gold-costlier-by-rs-940-know

मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है। साल के इस तीसरे महीने की शुरुआत के साथ सर्राफा बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यूपी के वाराणसी में सोमवार (4 मार्च) को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया। 22 कैरेट सोने की कीमत 850 रुपये उछली। वहीं चांदी की कीमत में 1400 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। गौरतलब है कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटते बढ़ते होती रहती हैं।

इतना बढ़ा सोना

4 मार्च को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 850 रुपये ऊपर बढ़कर 58900 रुपये हो गया। पहले 3 मार्च को इसकी कीमत 58050 रुपये थी। 2 मार्च को भी इसका यही भाव था। पहले 1 मार्च को सोने की कीमत 57750 रुपये थी। 27, 28 और 29 फरवरी को भी इसका यही भाव था। 26 फरवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी। 25 फरवरी को इसका भाव 57650 रुपये था।

24 कैरेट सोने का भाव 940 रुपये उछला

22 कैरेट के अलावा, यदि 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की बात करें, तो सोमवार को इसकी कीमत 940 रुपये बढ़कर 64210 रुपये हो गई। वहीं, 3 मार्च को इसका मूल्य 63270 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा व्यापारी विजय तिवारी ने बताया कि वाराणसी में सोने और चांदी के मूल्यों में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। उम्मीद है कि बाजार में आगे भी इस तरह का ट्रेंड बना रहेगा।

चांदी कीमतों में भारी गिरावट हुई है।

सोने के साथ ही, चांदी के भाव में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। चांदी की कीमत 1400 रुपये कमकर 73600 रुपये हो गई। इससे पहले 3 मार्च को इसकी कीमत 75000 रुपये थी। 2 मार्च को भी यही कीमत थी। वहीं, 1 मार्च को इसका भाव 74200 रुपये था। इससे पहले 29 फरवरी को इसकी कीमत 73900 रुपये थी। उसी तरह, 28 फरवरी को इसका मूल्य 74000 रुपये था। इससे पहले 27 फरवरी को इसकी कीमत 74500 रुपये थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad