Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

Anushka Sharma Baby Boy Name: विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम सोच-समझकर चुना है, जिसका मतलब जानकर आप भी तारीफ करेंगे!

0

anushka-sharma-baby-boy-name

Anushka Sharma Baby Boy Name: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है और प्राइवेसी का ध्यान रखने का अनुरोध किया है।

कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि 15 फरवरी के दिन उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है। इसके साथ ही, वे ने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया है। कपल ने अपने बेटे का नाम ध्यानपूर्वक सोचकर रखा है। अगर आप भी इस नाम का अर्थ जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें।

anushka-baby-boy

खास मतलब है अकाय का मतलब

विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है, जो एक तुर्की शब्द है। इस शब्द का अनेक भाषाओं में अलग-अलग मतलब है। तुर्की में इसका मतलब 'चमकता चंद्रमा' है, हिंदी में इसका अर्थ है 'बिना शरीर या रूप के वास्तविक मुक्त शरीर'। फिलिपिनो में इसका मतलब 'मार्गदर्शन' होता है, राजस्थानी में इसका अर्थ है 'किया या देहरहित जाना लेने वाला या निराकार'। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस नाम को अपने बेटे के लिए बड़ी सोच-विचार के साथ चुना है।

बेटी का नाम भी हैं बेहद ख़ास

विराट और अनुष्का ने अपने दोनों बच्चों का नाम भगवान के नाम पर रखा है, जिसमें ये नाम चंद्र देव और चंद्रमा से जुड़ा है। वामिका का नाम भी देवी दुर्गा का एक विशेष नाम है। इस नाम का अर्थ है 'भगवान शिव और पार्वती का मिलन'। विराट का नाम 'विशाल' का अर्थ है, जबकि अनुष्का का नाम देवी दुर्गा के एक नाम से जुड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad