Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

ट्रेन पकड़ने की कोशिश के दौरान दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से नीचे गिरा युवक, मौत

0

गाजीपुर के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर, वाराणसी से भटनी जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल कर नीचे गिर गया। इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

passenger-fell-down-from-the-platform-while-trying-to-catch-ghazipur-news

तत्काल साथी दोस्त और अन्य लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके सूचना दी। तत्काल एम्बुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया, जहां इलाज के दौरान हरिश्चंद्र (45) की मौत हो गई। इसके बाद, तत्काल बिरनो पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के दोस्त गोरख नाथ ने बताया कि वह दुल्लहपुर के जलालाबाद स्थित थे और वे दुबई जाने के लिए टेस्ट देने गए थे। टेस्ट के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचते ही मैंने टिकट खिड़की पर टिकट काटना शुरू किया, और मृतक हरिश्चंद्र ट्रेन में चढ़ने लगे। 

इस दौरान, ट्रेन चली और अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर रूप से घायलता हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस दौरान, सूचना प्राप्त होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचकर रोने लगे। बिरनो थाना के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है और सूचना मिलते ही उनका शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad