Welcome to Dildarnagar!

Featured

Type Here to Get Search Results !

आई हरियाली की बहार: अब बलिया से चलेगी नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, खुशियों की लहर

0

Top Post Ad

Ballia News: नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन अब बलिया तक चलेगी। मंत्रालय ने बलिया तक इसे विस्तारित करने की मंजूरी दी है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन को बलिया तक बढ़ावा देने की मांग की थी, जो मंजूरी प्राप्त हो गई है। इस ट्रेन के बढ़ते परिवार से लोगों को राजधानी तक पहुंचने में अब और भी सुविधा होगी।

new-delhi-varanasi-superfast-express-train

कहा जाता है कि जिले से बड़ी संख्या में व्यापारियों का दिल्ली जाना-आना लगातार होता है। दिल्ली से आने के बाद, ट्रेन नंबर 12581 वाराणसी में रुकी रहती थी। इसे रात 11:00 बजे वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, और इस गाड़ी को बलिया तक चलाना ठीक रहेगा।

सांसद की पहल के परिणामस्वरूप, रेलवे ने इस ट्रेन का मार्ग विस्तार करके बलिया तक पहुंचाया है। अब यह ट्रेन 3 बजे तक बलिया पहुंचेगी। तकनीकी जांच के लिए 4 घंटे काफी समय हैं। इसके बाद, रात 8 बजे बलिया से निकलकर निर्धारित समय पर 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन के विस्तार से पूर्वी छोर के बलिया जनपद के लोगों की यात्रा अब सरल हो जाएगी। नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन के मार्ग का विस्तार होने पर, जनपद के लोगों में बड़ी हर्षोल्लास है। सांसद की इस पहल की बड़ी प्रशंसा हो रही है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ