Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में आवारा पशुओं से किसानों को खतरा, रबी की फसलों को हो रहा है हानि

0

गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वर्तमान में किसानों को मवेशियों के खतरे से जूझना पड़ रहा है। ये मवेशियाँ किसानों के खेतों में लगी हरी फसल को नष्ट कर रही हैं। इसके साथ ही, गांव की गलियों और सड़कों पर घूम रही हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन राहगीर दुर्घटना के खतरे में हैं। किसानों ने प्रशासन से कैटल कैचर वाहनों के माध्यम से इन मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।

farmers-troubled-by-cattle-in-ghazipur

कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों ने इस समय चना, गेहूं, सरसों, आलू, मटर, आदि फसलें बोई हैं। यहाँ तक कि दिन-रात की रखवाली के बावजूद, क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों का झुंड इन फसलों को नष्ट कर रहा है। इसके साथ ही, सड़कों पर चरमपंथी यातायात से आए दिन लोग दुर्घटना के खतरे में पड़ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि शासन ने विकासखंड के लिए लाखों रुपए खर्च करके कैटल कैचर वाहन लाया है, लेकिन इसके बावजूद भी, खेतों में मवेशी खुले आम फिर भी किसानों की फसलों को नष्ट कर रही हैं। गाँववालों ने उच्च अधिकारियों से मवेशियों को पकड़कर उन्हें गौ आश्रय केंद्र में रखने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad