Welcome to Dildarnagar!
Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में एक ठेकेदार ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के किनारे नाला खोदा, हो रहे हर दिन हादसे

0

गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर स्थित बिरनो थाना से सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर मिश्रौली मोड़ के पास, सड़क के किनारे नाले के लिए खुदाई कर ठेकेदार ने छोड़ दिया है। इसके बाद से ही आने-जाने वाले यात्रीगण को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान पर कोई सूचक बोर्ड नहीं है, और ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ फरार हैं।

contractor-left-drain-after-digging-near-gorakhpur-varanasi-four-lane

गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर स्थित बिरनो थाना से सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर मिश्रौली मोड़ के पास, सड़क के किनारे नाले के लिए खुदाई कर ठेकेदार ने छोड़ दिया है। इसके बाद से ही आने-जाने वाले यात्रीगण को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान पर कोई सूचक बोर्ड नहीं है, और ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ फरार हैं।

स्थानीय ने बताया कि ऐसा सिर्फ यहीं किया गया है। इसके अलावा, इस फोर लेन पर स्थित नसरतपुर, भड़सर, दाड़ी कला के पास टोल प्लाजा, सहित कई ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां ठेकेदार ने अधूरा नाली निर्माण कार्य कराकर छोड़ दिया है। कहीं-कहीं तो ढक्कन भी नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों को समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

गाजीपुर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एन एच आई के उच्च अधिकारी से इस मामले को अवगत कराते हुए संबंधित ठेकेदार पर तय समय में निर्माण कार्य नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूचक बोर्ड भी लगाना अथवा अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए भी आदेशित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad